आ गई और न्यू स्कॉर्पियो

महिंद्रा स्कॉर्पियो का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। भारतीय बाजार में दो दशकों से मौजूद यह एसयूवी शहरों के साथ गांवों में भी खूब पसंद की जाती है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, नई Mahindra Scorpio एसयूवी को 20वीं एनिवर्सरी के मौके पर जून में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने पहली बार इसे जून 2022 में लॉन्च किया था। आपको यह भी बता दें कि कंपनी ने कार का टीवी कमर्शियल और मार्केटिंग भी शुरू कर दी है। 


नई महिंद्रा स्कॉर्पियो का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। भारतीय बाजार में दो दशकों से मौजूद यह एसयूवी शहरों के साथ गांवों में भी खूब पसंद की जाती है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, नई Mahindra Scorpio एसयूवी को 20वीं एनिवर्सरी के मौके पर जून में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने पहली बार इसे जून 2022 में लॉन्च किया था। आपको यह भी बता दें कि कंपनी ने कार का टीवी कमर्शियल और मार्केटिंग भी शुरू कर दी है। 


ऐसा होगा एक्सटीरियर
नई तस्वीरों से पता लगता है कि सेकेंड जेनरेशन स्कॉर्पियो को बिल्कुल नया डिजाइन दिया जाएगा। आगे की तरफ बिल्कुल नई 6-स्लैट ग्रिल दी जाएगी, जो XUV700 की तुलना में छोटी है। इसमें क्रोम ट्रीटमेंट के साथ पहले से ज्यादा शार्प-दिखने वाली हेडलाइट्स मिलती हैं। एसयूवी के टॉप वेरिएंट में LED हेडलैंप्स होंगे। इसके अलावा बड़े फ्रंट बंपर, फॉगलैम्प्स, और डीआरएल मिलेंगे। यह पहले के मुकाबले बड़ी, लंबी और ज्यादा मसक्यूलर होगी।

यह भी पढ़ें: Mahindra की दबंग SUV पर टूट पड़े ग्राहक, बिक्री में 160% की ग्रोथ, लुक-फीचर्स सब धांसू

एडवांस फीचर्स वाला केबिन
एक्सयूवी700 की तरह स्कॉर्पियो के टॉप वेरिएंट में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जबकि एक बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डैशबोर्ड के सेंटर में होगा। दूसरी और तीसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए अलग-अलग एसी वेंट्स और ब्लोअर कंट्रोल होंगे। रिपोर्टों के मुताबिक, 2022 स्कॉर्पियो के केबिन में हर छोटी डिटेल पर काम किया गया है। 

Popular posts from this blog

भारत ने तोड़ा रिकॉर्ड